किसी के लिए भी जिंदगी आसान नहीं होती है। किसी को शादी में परेशानियां आती हैं, तो किसी का करियर खराब चल रहा होता है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए नौकरी मिलना ही एक सपने की तरह हो जाता है। वो बार-बार इंटरव्यू देते हैं और हर बार असफलता ही हाथ लगती है। ऐसे में निराशा से घिर जाना स्वाभाविक है।
लेकिन इस मुश्किल परिस्थिति में भी डरने की जरूरत नहीं है क्यांकि यहां पर वास्तुशास्त्र आपकी मदद कर सकता है। अगर आप भी जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं, तो आत्मविश्वास और कौशल के अलावा कुछ वास्तु उपाय आपके सपने को पूरा करने में मदद कर सकते हैं। यहां कुछ असरदार वास्तु उपाय बताए गए हैं, जिसे इंटरव्यू के दौरान अपनाने से आपका भाग्य चमक सकता है। तो चलिए जानते हैं उन चमत्कारिक वास्तु उपायों के बारे में जो जॉब पाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
इंटव्यू पर जाने से पहले सुबह हाथों को देखें
इंटरव्यू वाले दिन सुबह उठते ही सबसे पहले अपने हाथों को जरूर देखना चाहिए। माना जाता है कि किस्मत हथेलियों में बंद होती है। साथ ही वैदिक ज्योतिष में माना गया है कि धन, भाग्य और समृद्धि की देवी लक्ष्मी जी का निवास हाथों में होता है।
पहनें खास रंग की शर्ट
इंटरव्यू देने जाने से पहले अपने कपड़ाें पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे अवसरों के लिए पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। दरअसल, यह रंग आकर्षण और सौम्यता का प्रतीक है। इसलिए जब भी आप इंटरव्यू में बैठें तो पीली शर्ट पहनें। आप चाहें, तो अपने साथ पीला रुमाल भी रख सकते हैं।
मंत्र जाप करें
जब आप इंटरव्यू के लिए घर से निकलें, तो हाथ में चूना लें और उसमें चार लौंग डालें। हनुमान जी को याद करते हुए इंटरव्यू को पास करने के लिए अपने मन में ‘ऊं श्री हनुमते नमः’ का 31 बार जाप करें। बता दें कि, चूना सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होता है, जबकि लौंग बुरी नजर से बचाती है। ऐसे में यह चीजें भाग्य को सुधारने में मदद करती हैं।
सुबह-सुबह करें ये काम
कड़ी मेहनत और लगन के बाद भी आप इंटरव्यू पास नहीं कर पा रहे हैं, तो सुबह सूर्य को अर्घ्य दें। सुबह उठकर तांबे के लोटे से उगते सूर्य को जल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य देना चाहिए। सूर्योदय के दौरान आपको ऐसा करना है। जल चढ़ाते समय कम से कम 11 बार ‘ऊं हीं सूर्याय नम:’ का जाप करने से अच्छा फल मिलेगा।
इंटरव्यू के दौरान दिशा का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व होता है। खासतौर से अगर आप इंटरव्यू दे रहे हैं, तो इसका बहुत ध्यान रखना पड़ता है। अगर आपने ऑनलाइन इंटरव्यू का विकल्प चुना है, तो उत्तर पूर्व की ओर मुंह करके बैठें। ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा, विकास और समृद्धि से जुड़ी हैं, जो आपकी सफलता की संभावना को कई गुना बढ़ा देती हैं।
सिक्के का करें दान
जब भी आप किसी इंटरव्यू के लिए जाएं, तो अपनी जेब में कुछ सिक्के जरूर रखें। रास्ते में भिखारियों को ये सिक्के दें। वास्तु के अनुसार, गरीबों को सिक्के दान करने से धन की वृद्धि होती है। ध्यान रखें दान में हमेशा एक रूपए का सिक्का जरूर शामिल करें। इसे शुभ माना जाता है।
करियर जोन को एक्टिवेट करें
वास्तु शास्त्र में उत्तर की दिशा करियर का प्रतीक होती है। इस दिशा का संबंध करियर में प्रगति करने से भी है। इस दिशा को एक्टिवेट यानी सक्रिय करने के लिए आप अपने घर या ऑफिस में उत्तर की दिशा को साफ और व्यवस्थित रखें। यहां पर कोई भी अनावश्यक वस्तु नहीं होनी चाहिए। जहां पर आप बैठकर इंटरव्यू की तैयारी करते हैं, उस जगह को भी साफ रखें।
उत्तर की दिशा में हरे-भरे पौधे लगाएं। इससे प्रगति और संपन्नता आती है। हरियाली नए और अच्छे अवसरों को आकर्षित करती है।
किस दिशा में बैठें
जॉब इंटरव्यू में सफल होने के लिए आप जब भी इंटरव्यू या ऑनलाइन इंटरव्यू में बैठें, तब आपका मुंह उत्तर या पूर्व की दिशा की ओर होना चाहिए। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपका सामने वाले पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
रोशनी रखें
अपने घर के मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई और रोशनी रखें। इससे घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है और आपके काम बनने लगते हैं। यहां पर आप एक छोटा-सा वॉटर प्लांट भी लगा सकते हैं। जल प्रचुरता का प्रतीक होता है और इससे सौभाग्य का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
वास्तुशास्त्र सीखें
अगर आप भी वास्तुशास्त्र में रुचि है और आप इसके बारे में गहराई से जानना चाहते हैं, तो आप खुद Vastu Course Online ले सकते हैं। वास्तु शास्त्र में अपना करियर बनाने वालों के लिए वास्तु ऑनलाइन कोर्स अच्छा विकल्प है। आप AIFAS से इस कोर्स को ले सकते हैं। बता दें कि यहां पर ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ज्योतिष के साथ ही वास्तु, न्यूमेरोलॉजी, पाल्मिस्ट्री और टैरो कार्ड रीडिंग जैसी विद्याएं सिखाई जाती हैं।
वास्तु कोर्स ऑनलाइन
इसके कोर्स के अंतर्गत आपको वास्तुशास्त्र की बारीकियों और नियमों को जानने एवं सीखने का मौका मिलेगा। यहां पर आपको AIFAS के अनुभवी वास्तु एक्सपर्ट्स के द्वारा वास्तु के नियम सिखाएं जाएंगे। इतना ही नहीं आपको पूरे कोर्स का स्टडी मटीरियल भी मिलेगा। पोस्ट के जरिए आप किताबें भी प्राप्त कर सकते हैं। जूम पर सारी क्लासेस ऑनलाइन होंगी जिससे आप अपने घर बैठे ही सब कुछ सीख सकते हैं। कोर्स के पूरे होने के बाद आपको उसका सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसके जरिए अब हर किसी के लिए Learn Vastu Online काफी आसान हो गया है।